शहर में जगह हुआ महा भंडारा
रायगढ़. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर शहर सहित अंचल के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। वहीं कई भक्त भक्त डीजे की धून पर नाचते गाते कोसमनारा स्थित बाबा धाम पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
उल्लेखनीय है कि कई साल बाद इस बार दो मास के चलते दो माह का श्रावण था, जिसके चलते इस बार आठ सोमवार मिला था, ऐसे में इस बार भक्तों को शिव अराधना के लिए काफी समय मिलने के कारण पूरे दो माह तक भोलेनाथ की अराधना की गई। वहीं मंदिर आए भक्तों ने बताया कि श्रावण माह में संजीदगी के साथ भोलेनाथ की अराधना करने से मनचाहा वरदान मिलता है। इसी के चलते भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गांव से लगातार कांवडिय़ों का जत्था अलग-अलग शिवालयों में पहुंच कर विगत दो माह तक जलाभिषेक किए हैं। जिसके चलते इस साल काफी लंबे समय तक पूरे अंचल में भक्तिमय माहौल देखने को मिला है। साथ ही जब से श्रावण माह की शुरूआत हुई है, तब से कोई लोग अलग-अलग शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं इस बार लंबा समय होने के कारण ज्यादातर लोग बैजनाथ धाम में भी जलाभिषेक किए हैं। इसके साथ ही इस बार अंतिम सोमवारी होने के कारण कई भक्त रविवार को ही घर से निकल गए थे, जो जल लेकर सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे। ऐसे में सुबह से लेकर देर शाम तक शहर सहित अंचल के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इसके साथ ही शहर के गौरीशंकर मंदिर, निकले महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में लोगों ने पूरी श्रद्धा से के साथ जलाभिषेक किया। इसके साथ ही अंतिम सोमवारी होने के कारण शहर से लगे कोसमनारा स्थित सत्यनारायण धाम में भी सुबह से ही भक्त कतारबद्ध नजर आए। जिससे भीड़ को देखते हुए यहां विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्तों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सत्यनारायण धाम में थी विशेष तैयारी
गौरतलब हो कि आठवें व अंतिम सोमवारी को लेकर कोसमनारा स्थिति सत्यनारायण धाम में कांवडिय़ों के लिए विशेष तैयारी की गई थी। यहां डाक बम के लिए अलग लाईन, तथा अन्य कावंडियों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था थी, इसके साथ ही यहां रायगढ़ जिला के साथ-साथ जांजगीर, सक्ती तथा सरहदी राज्य ओडिशा से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे। जिससे देर शाम तक गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। साथ ही पूजा-पाठ के बाद अलग से प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।
जगह-जगह हुआ महाभंडारा
गौरतलब हो कि इस बार अंतिम सोमवारी होने के कारण शहर में जगह-जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें रेलवे स्टेशन के बाहर रायगढ़ आटो संघ की तरफ से किए गए भंडारे में करीब तीन हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ रामभाठा क्षेत्र में दो-तीन जगह सुबह से ही भंडार चल रहा था। जिसमें काफी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं अंचल के कई मंदिरों में भी भंडारा हुआ, जहां शिव भक्तों को बैठाकर भोजन कराया गया।