सरगुजा। छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है और भाजपा और कांग्रेस दोनों ताल ठोक रहे हैं लेकिन दोनों ही पार्टी के अपनी अपनी उलझने हैं। अबतक लगभग चुप्पी साधे टीएस बाबा ने उस समय मुंह खोला जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है। मामला सामरी का है जहां बाबा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ता सम्मेलन ने कहा कि कई लोगों के व्यक्तिगत रूप से मुझे बहु भला बुरा कहा लेकिन मैंने इसमें कभी राजनीति को नहीं लाया। मुझे कुछ कहने से दिक्कत नहीं है लेकिन सरगुजा के महाराज को सार्वजनिक मंच से जो कुछ कहा गया वह माफी के योग्य नहीं है। महाराज और महारानी के बारे में जो बोला गया उसे हम क्षमा कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे सार्वजनिक रूप से यह कहा गया कि मुझसे किसी के जीवन को खतरा है। यह बात भी बिलकुल क्षमा के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात सीमा पर करके कहा गया। दरअसल कांग्रेस के ही विधायक बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव के खिलाफ यह आरोप लगाया था कि उनसे उनको जान का खतरा है। उस समय भी इस मुद्दे पर बड़ा बवाल हुआ था लेकिन लग रहा था कि अब मामला शांत हो चुका है लेकिन आज टीएस बाबा ने इस मुद्दे पर बोलकर कांग्रेस आलाकमान के माथे पर पसीना ला दिया है।
मुझ पर सार्वजनिक आरोप लगाने वालों को क्षमा नहीं- बाबा
