रायगढ़। सोमवार को सुबह झारसुगुड़ा-गोंदिया में सफर कर रहा एक यात्री अनियंत्रित होकर बोराई नदी पुल से नीचे नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर रायगढ़ आरपीएफ द्वारा उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए सक्ती अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 10.50 बजे सक्ती स्टेशन मास्टर को झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर के लोको पायलट ने सूचना दिया कि झाराडीह-सक्ती के किमी नंबर 633/05-07 टेमर फाटक के पास बोराई ब्रिज पुल के नीचे चलती ट्रेन से एक यात्री की गिरकर मौत हो गई है। जिससे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रायगढ़ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा को दिया, जिससे पोस्ट प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर देखा कि बोराई ब्रिज रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति गिरकर पड़ा था। ऐसे में इसकी सूचना स्थानीय सक्ती को दी गई। जिससे सहायक उप निरीक्षक नजारियस एक्का घटना स्थल पर पहुँचे और मौका पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती भेजा गया। इस दौरान मृतक के पास किसी प्रकार का रेल यात्रा टिकट, पहचान पत्र या कोई अन्य दस्तावेज नहीं पाया गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।
चलती ट्रेन से बोराई नदी में गिरकर यात्री की मौत
