धरमजयगढ़। हाल ही में रायगढ़ जिले में हुई भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं। कई सुदूर वनांचल एरिया में पुल और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें पिछले कऱीब 15 दिनों से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसी स्थिति में पुल को पार करके जाना संभव नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से घूमकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इसका कारण छाल एसईसीएल के लात खदान से की गई ओबी की डंपिंग है। इस नाले के अतिरिक्त जल निकासी मार्ग पर ओबी डंप कर दिया गया है। वैकल्पिक निकासी बंद होने से वृहद कैचमेंट एरिया वाले इस नाले पर अधिक मात्रा में पानी आ रहा है।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नाले में जल भराव की वजह से लोगों को कऱीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पांच किलोमीटर अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार छाल तहसील के लात खुली खदान के ओबी निपटान के बाद लाफर पुलिया के ऊपर तक पानी भर गया है। हालात कुछ ऐसे हैं कि मुख्यमार्ग में कमर से अधिक तक पानी भराव हो गया है। इस स्थिति में भारी वाहनो को दस से 12 घण्टे तक रुक कर इंतजार करना पड़ रहा है। भारी वाहनों को आगे जाने के लिए नो पार्किग मार्ग में से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिस कारण रात्रि के दस बजने तक इंतज़ार करना पड़ता है।
लाफर पुल में कमर तक भरा पानी, 15 दिनों से आवागमन प्रभावित
एसईसीएल के ओबी डंप से बनी स्थिति, जिम्मेदार बेसुध
