धरमजयगढ़। जिले में छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में प्रबंधन की मनमानी लगातार सामने आ रही है। विस्तार परियोजना को लेकर पहले से विवादों में घिरी एसईसीएल प्रबंधन अब बिना किसी डिमार्केशन और सुरक्षा के किसानों की जमीन पर मिट्टी डंप करने के गंभीर आरोपों का सामना कर रही है। प्रभावित किसानों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन द्वारा इस शिकायत पर जांच कराई जा रही है।
अब, एसईसीएल के विस्तार परियोजना के कार्यान्वयन में निजी भूमि पर मिट्टी डंप करने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में चंद्रशेखरपुर गांव के प्रभावित दो किसानों ने स्थानीय तहसील न्यायालय में गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उनके भूमि पर अनाधिकृत रूप से मिट्टी डंप किया गया है। जिसके चलते उस भूमि पर स्थित फलदार और इमारती पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक़ गांव के दो किसानों ने दावा किया है कि उनकी भूमि खसरा नंबर 116/1, 140, और खसरा नंबर 141/1/ग रकबा क्रमश: 0.884 एवं 0.486 में अवैध रूप से मिट्टी डाल दिया गया है। जिसके कारण वहां पर लगे हुए फलदार और इमारती पेड़ों को क्षति पहुंच रही है।
किसानों की जमीन पर मनमाने तरीके से मिट्टी डंप कर रहा एसईसीएल प्रबंधन!
चंद्रशेखरपुर के प्रभावित ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत
