रायगढ़। मामूली बात को लेकर एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति की इस कदर पीटाई कर दिया कि उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर-सुकवासुपारा निवासी 55 वर्षीय जुगरूराम चौहान की अंबिकापुर में उपचार के दौरान विगत 13 अगस्त को मौत हो गई। जिससे वहां मर्ग डायरी कापू थाना पहुंचने पर पुलिस द्वारा जांच के दौरान जब मृतक के पुत्र शोभित राम चौहान ने पुलिस बताया कि उसका लडक़ा सुनील चौहान फिलिसिता उरांव से प्रेम विवाह किया है। जिससे इसका पिता जुगरूराम चौहान अपने नाती सुनील चौहान और नाती बहू फिलिसिता के साथ रहता था। 11 अगस्त की शाम भैंस चराकर घर लौटने के बाद जुगरूराम ने शराब का सेवन किया था, तभी उसकी नाती बहू फिलिसिता रथ मेला देखने जाने पर उसने बहू का नाम लेकर गली में गाली-गलौज करने लगा। ऐसे में उसका पड़ोसी बासुराम भगत को लगा कि जुगरूराम उसे जातिगत गालियां दे रहा है, जिससे बासुराम ने तैस में आकर जुगरूराम पर हाथ, मुक्का और लात से जुगरूराम की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे जुगरूराम दीवार और खूंटे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। ऐसे में परिजनों ने उसे 12 अगस्त को पत्थलगांव अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने शासकीय अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान 13 अगस्त को जुगरूराम की मौत हो गई। जिसे थाना मणिपुर जिला सरगुजा पुलिस ने बिना नंबरी मर्ग कायम कर डायरी कापू थाना भेजा गया, जिससे थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम में परिजनों का बयान दर्ज करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बासुराम भगत
किया। पुलिस ने साक्षियों के समक्ष आरोपी के बयान पर घटना स्थल से तीन नग सरई लकड़ी के खूंटे बरामद किए हैं। आरोपी बसुराम भगत (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामूली विवाद में ग्रामीण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
