रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियां राज्य में शुरु हो चुकी है। विभिन्न पार्टियों के शीर्षस्थ गण भी अपने सुयोग्य प्रत्याशियों के चयन में इन दिनों जमीं – आसमां एक कर रहे हैं। वहीं पार्टियों से जुड़े लोग भी जनसेवा की भावना के उद्देश्य से अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी समर में उतरने के लिए पूर्णरुप से तैयारी के साथ दावेदारी के लिए पार्टियों के प्रमुख कार्यालय में आवेदन जमा इन दिनों करने लगे हैं। इसी चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत लैलूंगा विधानसभा में भी बेहद चहल-पहल देखने को मिल रही है व कांग्रेस पार्टी से कई लोग दावेदारी के लिए समक्ष आ रहे हैं और अपना आवेदन भी ब्लॉक अध्यक्ष को दे रहे हैं। चुनावी इसी प्रक्रिया के अंतर्गत महाराजा स्व सुरेंद्र कुमार सिंह की सुयोग्य सुपुत्री राजकुमारी जयमाला सिंह पीसीसी मेम्बर ने लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व जनता की सेवा पवित्र मन से करने के उद्देश्य से साथ ही लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह व सहयोग के संबल से अभिभूत होकर विगत 21 अगस्त को अपने तमाम समर्थकों व सहयोगियों के साथ ब्लाक अध्यक्ष को विधायक दावेदारी का आवेदन सौंपे।
राजकुमारी जयमाला सिंह की खासियत
राजकुमारी जयमाला सिंह के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे बेहद प्रतिभावान हैं जनता के दुख – दर्द व उनकी समस्याओं व भावनाओं को बड़ी शिद्दत के साथ समझती हैं साथ ही प्रारंभ से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी के शीर्षस्थ प्रमुखों के निर्देशानुसार अपनी कार्य भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।वहीं संप्रति पीसीसी मेम्बर हैं और कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों में आदेशानुसार सहभागिता निभा रही हैं।
जनता के प्रति हम आभारी हैं
वहीं बेहद मृदुभाषी और विनम्रता की धनी सियासती प्रतिभा से लबरेज राजकुमारी जयमाला सिंह ने बड़ी विनम्रता से कहा कि मुझे लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनता का अत्यधिक स्नेह व सहयोग प्रारंभ से मिल रहा है। इसलिए उनकी भी सेवा करने की दिली ख्वाहिश है ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो साथ ही जनता का भी हित हो। इसी पवित्र प्रयोजन से मैंने दावेदारी की है। वैसे यह सच है कि मेरे पिताजी महाराजा स्व सुरेंद्र कुमार सिंह के प्रति क्षेत्र की सम्मानीय जनता का हमेशा सकारात्मक सहयोग व सेवा भाव रहा है, जो आज भी बरकरार है। इसके लिए हमारा परिवार भी सदैव आभारी है और रहेगा भी। साथ ही हमारा भी सहयोग व सेवा भाव क्षेत्र की सम्मानीय जनता के लिए हमेशा रहेगा। वहीं पीसीसी मेम्बर मृदुभाषी राजकुमारी जयमाला सिंह की विधायक दावेदारी से उनके तमाम शुभचिंतक समर्थक व सहयोगीगण अत्यधिक हर्षित हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए उनके सहयोगी भी इन दिनों पार्टी कार्यों के प्रति पूरे मनोयोग से समर्पित हो गए हैं।