रायगढ़। छत्तीसगढ़ पटवा नामदेव समाज रायगढ की जिला स्तरीय बैठक विगत 20 अगस्त दिन रविवार को भवानी शंकर षड़ंगी स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई।जहाँ पर पूरे जिले के सभी नगर समिति सरिया, सारंगढ़ चंद्रपुर, पत्थलगांव, घरघोड़ा, खरसिया,और रायगढ़ के सभी स्वजाति जन उपस्थित थे। सर्वप्रथम सन्त शिरोमणि नामदेव एवं गौरी मैया की विधिवत पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई। वहीं बैठक का मंच संचालन प्रांतीय सहसचिव संदीप नामदेव एवं प्रांतीय संरक्षक डायमन लाल नामदेव ने किया।
बैठक का मुख्य एजेंडा रायगढ़ जिले एवं रायगढ़ नगर की नयी समिति का गठन करना था। जिसके अंतर्गत जिला समिति के अध्यक्ष पद के लिए सभी स्वजातीय बन्धुओं के सर्व सम्मति से रायगढ़ जिले का अध्यक्ष घनश्याम पटवा को एवं नगर अध्यक्ष पद के लिए नवल नामदेव को चयनित किया गया। वहीं इस समिति की कार्य कारिणी को आगे बढ़ाते हुए जिला सचिव सूरज नामदेव सरिया को एवं शैलेश नामदेव को जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। इसी तरह नगर सचिव पद के लिए प्रभात पटवा को एवं नगर कोषाध्यक्ष पद के लिए आयुष नामदेव को मनोनीत किया गया। वहीं जिला संरक्षक के लिए लक्ष्मी नारायण पटवा एवं नगर सरंक्षक के लिए अशोक नामदेव को मनोनीत किया गया। इन सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटवा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक नामदेव ने माला पहनाकर बधाई दी व बैठक के समापन का आभार गोपाल नामदेव प्रांतीय उपाध्यक्ष ने किया ।