रायगढ़। सावन महीना के तीज पर्व को हर सदस्य के लिए एक खूबसूरत व यादगार पल बनाने के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी व प्रोग्राम चेयरमैन सोनल और राखी ने खुशनुमा व पारिवारिक माहौल में विगत दिवस 22 अगस्त को सावन तीज मिलन उत्सव 2023-24 का भव्य आयोजन किया।
भठली में हुआ आयोजन- अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी ने बताया कि इस वर्ष के पवित्र सावन तीज उत्सव को हर सदस्य के लिए खास बनाने के प्रयोजन से हम सभी भठली उड़ीसा की यात्रा में फैमिली के साथ गए और वहाँ भव्यता के साथ तीज मिलन उत्सव का आयोजन किए। सर्वप्रथम हम सभी सदस्यों ने शाम चार बजे जगत के पालनहार श्याम बाबा का विधिवत श्रद्धा से लबरेज होकर दर्शन – पूजन व महाआरती किए। इसके पश्चात रंगारंग तीज मिलन उत्सव प्रारंभ हुआ।
फिजाओं में घुली तीज की खुशी- तीज मिलन उत्सव में क्लब की सभी सदस्याएं खूबसूरत परिधानों से सजकर सोलह श्रृंगार के साथ जब दस्तक दीं तब उत्सव की खुशी दो गुनी हो गई। तत्पश्चात प्रोग्राम चेयरमैन राखी व सोनल के सानिध्य में विविध मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आगाज किया गया। श्रीमती अंजू दी ने गेम प्रतियोगिता संचालित कीं जिसमें सभी सदस्य शामिल हुईं साथ ही सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया व इसका भरपूर आनंद लिए । इसी तरह गीत प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने एक से बढक़र एक मधुर कर्णप्रिय गीत सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद तो लगाए साथ ही खुशी का यह हसीन मंजर देखकर हर किसी का मन पुलकित होकर झूमा तो उस दिन का लम्हा भी खिलखिला उठा और वह पल हम सभी सदस्यों के लिए अविस्मरणीय बन गया है। जिसे जेहन से भूल पाना नामुमकिन है।
इनका रहा योगदान- सावन तीज मिलन उत्सव के आयोजन को यादगार बनाने में इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी, ज्योति अग्रवाल, उमा अग्रवाल, डॉ सावित्री, राधिका गर्ग, अनिता शर्मा, शिल्पी अग्रवाल, राधा रानी अग्रवाल, श्वेता गर्ग, सरोज अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अंजू टिबरेवाल, बीना अग्रवाल (लाल टंकी), साधना अग्रवाल, राखी सोनथलिया, सोनल अग्रवाल, मधु बंसल, सरिता बट्टीमार, रंजना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।