खरसिया। खरसिया नगर के कन्या भवन के पास स्थित लाज में रविवार दोपहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लाज के भीतर दो अलग-अलग कमरो से दो जोडो को संदिग्ध अवस्था में पकडा है। वहीं पुलिस ने लक्ष्मी लाज के संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस सूत्र बताते हैं कि कन्या भवन के पास स्थित लाज में अवैध ढंग से सेक्स रैकेट चलाने की शिकायत मिल रही थी। इतना ही नहीं बिना किसी पहचान पत्र के लाज के भीतर युवक-युवतियों को भी रूकने का सिलसिला लगातार जारी था। इसी संदर्भ में खरसिया चौकी पुलिस ने अचानक छापा मारा तो लाज के भीतर से दो जोड़े संदिग्ध अवस्था में पकड़ाये। पुलिस ने लाज संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और सभी पांचों को खरसिया चौकी ले जाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि खरसिया बस्ती व आसपास के इलाकों में गर्म गोश्त का कारोबार जोरों से जारी है। कई बड़े धनाडय लोग इस रैकेट का हिस्सा भी हैं। इतना ही नही खरसिया के भीतर कुछ कुछ होटल व लाज संचालक हवस के इस कारोबार में हिस्सेदारी रखते हैं और कई महीनों से चल रहे इस अवैध कृत्य पर पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की है। बहरहाल देखना यह है कि जांच के नाम पर लाज संचालक पर मामला दर्ज होता है या नहीं और पकड़े गए प्रेमी जोड़ो पर भी कार्रवाई होती है या नहीं देखने वाली बात होगी।
लाज में पुलिस की रेड, दो लडक़ा, दो लडक़ी सपडाए
लाज संचालक से भी चल रही है पूछताछ
