धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में गिट्टी बिक्रेताओं की मनमानी चरम पर है। दुकानदारों द्वारा मनमानी करते हुई राहगिरों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में कई दुकानदारों द्वारा गिट्टी का धंधा किया जाता है, और दुकानदार के पास गिट्टी रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण सरकारी जगह पर गिट्टी डम्प कर दे रहे हंै जिससे कभी की बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
धरमजयगढ़ के खेल मैदान में एक दुकानदार द्वारा हमेशा कई ट्रक गिट्टी डाल कर रख दिया जा रहा है। जिससे खेल मैदान खराब हो रहा है तो वहीं रायगढ़ रोड में अनिल ढाबा के सामने का हाल भी ऐसा ही है यहां पर भी दुकानदार द्वारा कई-कई ट्रक गिट्टी डम्प कर रख दिया जाता है जिससे आने जाने वाले गाडियों को साइड लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बना रहता है क्योंकि मुख्य मार्ग से सटा कर इस तरह से गिट्टी रखना कही ना कहीं स्थानीय प्रशासन की कमजोर कार्यप्रणाली को दर्शता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में धरमजयगढ़ सीएमओ प्रभाकर शुक्ला से बात करने पर बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं था आप लोगों से पता चला है मैं इसकी जांच करवा कर नोटिस जारी करता हूं।
खनिज इंसपेक्टर अशीष रायगढ़ से चर्चा करने पर बताया कि दुकानदार एक-दो ट्रिप स्टाक रख सकते हैं इसके लिए अनुमति की जरूरत नहीं है, यादि इससे अधिक रखते हैं तो खनिज विभाग से अनुमति लेने की जरूरत है, लेकिन एक बात तो साफ है कि दुकानदार को अपने दुकान के सामने स्वयं की जमीन पर रखना है किसी भी प्रकार से अगर शासकीय भूमि पर डम्प किया जाता है तो उनके उपर कार्यवाही होगी।
सडक़ किनारे व खेल मैदान में डम्प कर रखे गिट्टी, दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण
स्थानीय प्रशासन कर रही अनदेखी
