रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक श्री राणी सती दादी सेवा समिति द्वारा हर वर्ष बड़ी श्रद्धा व भव्यता के साथ मंगसीर उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार भी सभी सदस्यगण आज से 28 व 29 को दो दिवसीय मंगसीर उत्सव का आयोजन दादी मंदिर गांधी गंज में कर रहे हैं। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
कार्यक्रम संयोजिका आशा टाइटन ने बताया कि इस भव्य धार्मिक महोत्सव की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और दादी समिति की सभी सदस्याएं पूरी सक्रियता से आयोजन की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत आज 28 नवम्बर को मेहंदी उत्सव होगा।जिसमें श्रद्धा से सभी सदस्यगण शामिल होंगे। इसी तरह 29 नवम्बर को पूरी आस्था व पारम्परिक श्रद्धा से दादी जी का सिंगार, गजरा, चुनरी उत्सव मनाया जाएगा। जिसे विशेष भव्यता दी जा रही है।
दादी जी का अलौकिक श्रृंगार पूजा के पश्चात दोपहर 3 बजे से देश की जानीमानी मधुर गायिका सुरभि बिजुरिका भजन व मंगल पाठ की प्रस्तुति देंगी जिसमें यजमान वंदना रतेरिया, सत्य बबलू रतेरिया, किशोर अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल भी शामिल होंगे। मंगलपाठ के बाद दादी जी को 56 भोग अर्पित कर महाआरती की जाएगी साथ ही दादी प्रसाद श्रद्धालुओ में वितरित किया जाएगा वहीं अध्यक्ष श्रीमती दर्पना सिंघल का कहना है कि हर वर्ष पूरी श्रद्धा व उत्साह से समिति के सभी सदस्यगण मंगसीर उत्सव को मनाते हैं। दादी जी के भक्तों में जबरदस्त उत्साह रहता है। दादी माँ के दरबार का दर्शन, पूजन – अर्चन के लिये नगर, जिले के अतिरिक्त निकटवर्ती ओडिशा से भी काफी संख्या में दादी भक्तगण इस आयोजन में श्रद्धा से भाग लेते हैं। वहीं श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता नरेडी ने दादी समिति की ओर से नागरिकों,धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं,दादी भक्तों से 29 नवम्बर को गांधी गंज दादी मंदिर में पधारकर मंगसिर दादी महोत्सव शामिल होने का आग्रह किया है। वहीं दो दिवसीय मंगसीर नवमीं उत्सव के आयोजन को भव्यता देने में श्री दादी सेवा समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
आज से दो दिवसीय मंगसीर नवमीं उत्सव का आयोजन
अलौकिक श्रृंगार के साथ होगा मंगल पाठ



