रायगढ़। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने बड़े ही उत्साह पूर्ण तरीक़े से होटल अंश में सावन तीज उत्सव मनाया। सम्मेलन की अध्यक्ष वंदना रतेरिया ने कहा कि हमेशा से ही उत्सव को लेकर सम्मेलन की सभी सदस्यों बहुत ही उत्साहित रहते हैं। विगत एक महीने पहले से ही उत्सव को भव्य रूप देने एवं इसकी तैयारी में सदस्य पूरे तन मन से जुड़ जाते हैं और बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस बार यह उत्सव होटल अंस इंटरनेशनल में मनाया गया।सचिव रिंकी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। मिस तीज, मिसेस तीज का आयोजन किया गया जिसमे रेनू गोयल ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में एंकरिंग की।जज के रुप में रेखा महमिया, ट्विंकल अग्रवाल एवं श्रद्धा अग्रवाल थे। मिस में पहला स्थान ध्रुवीं गुप्ता, दूसरा स्थान अपूर्वा अग्रवाल तीसरा स्थान आस्था गोयल मिसेज़ में पहला स्थान रानी अंकित अग्रवाल दूसरा स्थान दीप्ति अग्रवाल तीसरा स्थान संगीता अग्रवाल बैस्ट पर्सनालिटी में मिस वंशिका केडिया मिसेज़ में पूजा रूपम रतेरिया एक्सप्रेसिव आईज में स्वीटी अग्रवाल, बेस्ट स्माइल में अपूर्वा अग्रवाल, बेस्ट हेयरडो में दीप्ति अग्रवाल रही।वहीं सदस्यों के लिए झूला भी सजाया गया।अलग अलग जगहों से आये हुए कपड़े, लड्डू गोपाल की पोशाक बैग्स ज्वेलरी के एक्जीविशन भी लगाए गए। सदस्यों ने लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया। तीज उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष वंदना रतेरिया सचिव रिंकी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मीनू निगानिया एवं समिति की सभी वरिष्ठ बहनों,प्रकल्प प्रमुखों,सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन का तीज उत्सव
By
lochan Gupta