रायगढ़। आप किसी नेता, मंत्री या विधायक को लड्डू से तौलते हुए देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शिक्षक जिन्होंने घने बनांचलों के बीच शिक्षा की अलख जला रखी है हम बात कर रहे हैं रायगढ़ जिले के मेहनती, निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले शिक्षक टिकेश्वर पटेल का जिनके ऊपर पालकों ने एवं बच्चों ने विश्वास कर, उन्हें लड्डू से तौलकर एवं रू. 21000 प्रदाय कर स्मृति चिन्ह से भेंट किए हैं। जो प्रतिदिन 10 से 12 घंटे शिक्षकीय कार्य में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। उनकी बचपन की एक ठोकर जो नवोदय विद्यालय में चयन न होकर 100 नवोदयन का एक विशाल समूह खड़ा कर दिया जो आज शिक्षा का सबसे बड़ा गौरव सम्मान पालकों एवं बच्चों ने लड्डू से तौलकर स्मृति चिह्न भेंट किया है। यह छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी गौरव की बात है।
ऐसे शिक्षक जो घरघोड़ा विकासखंड के वनांचल मे स्थित ग्राम भेंगारी के शिक्षक ‘टिकेश्वर पटेल’ की जो पूरे जिले में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में नवोदय गुरु के नाम से विख्यात है! हर व्यक्ति के जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है। और हर व्यक्ति गुरु के प्रति अपनी आस्था और विश्वास के साथ अपने अपने सम्मान को प्रकट करते हैं। गुरु का मुख्य उद्देश्य उनके शिष्यों को सफलता के मार्ग पर ले जाना होता है, और उन्हें अच्छा ज्ञान के सागर में अवगत कराना होता है। अपने सभी विद्यार्थियों को हर एक तरह से अलग-अलग विषय से संबंधित जानकारियां प्रदान करते हैं, जो उनकी जीवन की एक पड़ाव पर सुरक्षित करती है शिक्षक अपने शिष्यों को हमेशा अनुशासित विनम्र और बड़ों का सम्मान करना सिखाते हैं। विकासखंड के ग्राम भेंगारी में समस्त छात्रों के पालकगण द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह छात्र पालक सम्मेलन का कार्यक्रम 27 सितंबर 2025 शुक्रवार को रखा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित ख्याति प्राप्त ग्राम भेंगारी निवासी शिक्षक टिकेश्वर पटेल एवं उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया। वर्तमान में शिक्षक टिकेश्वर पटेल, विकास खंड घरघोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा टेंडा में पदस्थ है।
वर्तमान में एकलव्य में 16 छात्रों का चयन
बता दे शिक्षक पटेल पिछले 15 वर्षों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय एवं जवाहर उत्कर्ष जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते आ रहे हैं। वे पिछले 15 वर्षों से निशुल्क कोचिंग सेवा का अवसर दे रहे हैं। इस वर्ष 2025 में आदर्श एकेडमी से 8 छात्रों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर चयन होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले 15 वर्षों में 104 छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय में, 86 छात्र-छात्राएं ने एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा में एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 21 छात्रों ने चयन होकर एक नई मंजिल की ओर अग्रसर हुए हैं। उनके इस उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज 27 सितंबर 2025 को समस्त छात्रों के पालकों द्वारा सम्मान समारोह सह छात्र/ पालक सम्मेलन का आयोजन कर पटेल एवं उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया। इसमें मुख्य रूप से शिक्षक टिकेश्वर पटेल पत्नी बबली पटेल, श्रीमती करमेती बाई पटेल मां श्री भूपदेव सिंह पटेल पिता, भैया श्री अनूप पटेल पत्नी अशर्फी पटेल कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित महेश पटेल, केशव पटेल श्रीमती ललिता पटेल, अदिति, रागिनी बेहरा /राजेश बेहरा सावित्री बेहरा, आयुष, आदित्य गुप्ता/ दोलामणी गुप्ता शकुंतला गुप्ता, अमन, आलोक राठिया लाभोराम राठिया सरिता राठिया, त्रिदेव कमलवंशी/ गोविंद राम कमलवंशी चंपा कमलवंशी, राधा जितेश राठिया/ रघुनंदन राठिया, राधा, हिमांशु यादव /दारा सिंह यादव, गणेश गुप्ता/ परमेश्वर गुप्ता, हितेश पैंकरा/ श्याम कुमार पैंकरा रोहिणी पैंकरा, अभिज्ञान राठिया दौलत राठिया, कामना सिंह/ अमरजीत सिंह सिदार सुनीता सिंह सिदार एवं नागरिकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधन करने के लिए विशेष रूप से लाभोराम राठिया,( शिक्षक) रामकुमार यादव,, इंदु प्रकाश डनसेना द्वारा किया गया। छात्रों के पालक दलों द्वारा टिकेश्वर पटेल एवं उनके परिवार जनों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वही उन्हें उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य करने हेतु लड्डू से तौलकर,21 हजार रुपए प्रदाय कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट से सम्मानित किया गया!
पालकों ने शिक्षकों की तारीफ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकुमार यादव ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में केशव पटेल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में मेरे भतीजे शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने अपने विकासखंड जिले के अलावा अन्य जिले एवं बच्चों को भी अपने निशुल्क कोचिंग संस्थान ‘आदर्श एकेडमी’ के माध्यम से सेवा कर रहे हैं, जो अद्वितीय, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। क्योंकि इनके पढ़ाए हर बच्चे काबिल, होनहार होते हुए एक अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं, इनके पढ़ाएं विद्यार्थी जो हाल ही में ‘जवाहर उत्कर्ष’ जैसे परीक्षा में रायगढ़ जिले में टॉप टेन किया है। एवं वहीं बालिका कामना सिंह सिदार का नवोदय विद्यालय कुनकुरी से रुंगटा पब्लिक स्कूल कोहका का दुर्ग भिलाई के लिए चयन हुआ है। इस प्रकार इनके पढ़ाएं विद्यार्थी जो प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होकर एक नई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। शिक्षक टिकेश्वर पटेल का यही लक्ष्य है कि अपने क्षेत्र एवं जिले के गरीब होनहार बच्चों को अच्छे से पढ़ाई लिखाई करके एक नया सफलता का स्वर्णिम अध्याय भविष्य में लिख कर एक लक्ष्य को प्राप्त करा सकें। आगे पालक राजेश बेहरा (लैलूंगा) ने कहा कि शिक्षक पटेल द्वारा किए जा रहे कार्य शायद ही कोई कर सकता है। वर्तमान में अभी समय किसी के पास नहीं है स्वयं तथा दूसरे के बच्चों को पढ़ा सकें। लेकिन शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने ग्राम एवं क्षेत्र के बच्चों को सेवा देते हुए भी अपने निशुल्क कोचिंग संस्थान ‘आदर्श एकेडमी भेंगारी’ के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। अंत में उपस्थित सभी पालकगणों की ओर से लाभों राम राठिया जी ने कहा कि आज शिक्षक टिकेश्वर पटेल को उनके उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज बड़े ही गौरव पूर्ण दिन है कि आज शिक्षक टिकेश्वर के द्वारा पढ़ाई मेरे दोनों बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है, यह क्षण मेरे जीवन का अविस्मरणीय पलों में से एक रहेगा इस प्रकार सभी पालकों की ओर से पटेल को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
भेंगारी में शिक्षक के सम्मान करने के लिए पहुंचे सैकड़ों पालक
