सारंगढ़। रायगढ़ माइनिंग विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है , जहां खनिज इंस्पेक्टर द्वारा अवैध रूप से हो रहे खनन पर कार्यवाही किया गया है । अवैध रूप से संचालित हो रहे पांच गाडिय़ों पर कार्यवाही की गई है और साथ ही साथ रायगढ़ सहदेवपाली क्षेत्र में हो रहा अवैध उत्खनन को भी माइनिंग विभाग ने जब्त किया है।
इन गाडिय़ों पर किया गया कार्यवाही
वाहन क्रमांक सीजी 14 एमएफ 3521 जो अवैध रूप से कोयला का परिवहन कर रहा था , सीजी 13 एएच 6024 , सीजी 14 एमपी 8284 , सीजी 12 डी यू 8568 , सीजी 13 ए एल 5032 , सीजी 13 ए जी 1790 और एक सोल्ड जेसीबी मशीन , सीजी 13 ए आर 7657 , सीजी 11 ए जे 7955 , सीजी 13 एल 9693 जो रायगढ़ सहदेवपाली क्षेत्र में अवैध मुरूम की खनन कर रहे थे , उनको भी जप्त किया गया है ।
रात के अंधेरे में कर रहे थे रायगढ़ सहदेवपाली क्षेत्र में अवैध मुरूम की खनन, दौड़ा – दौड़ाकर पकड़ा खनिज इंस्पेक्टर गढ़पाले, वही रायगढ़ सहदेवपाली क्षेत्र में बेरोकटोक और बेधडक़ होकर अवैध मुरुम खनन किया जा रहा था , लेकिन इस बात की जानकारी खनिज अधिकारी को रात में ही लग गयी थी । जैसे ही खनिज अधिकारी का निर्देश खनिज इंस्पेक्टर को मिला तो उन्होंने रायगढ़ से रायगढ़ सहदेवपाली के लिए निकल पड़े । वहाँ जाकर देखा तो अवैध रूप से एक सोल्ड जेसीबी मशीन अवैध मुरुम खनन कार्य में चल रहा था और उसमें तीन हाईवा भी चल रहे थे । इस संबंध में खनिज अधिकारी द्वारा ठेकेदार को कागजात की मांग किया गया तो कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए । इसके बाद खनिज अधिकारी ने इन गाडिय़ों को थाना में सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही किया जा रहा है , लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि माइनिंग विभाग को रात को ही इसकी जानकारी मिली और विलंब ना करते हुए खनिज इंस्पेक्टर आशीष गढ़पाले ने कई किलोमीटर दूर लैलूंगा क्षेत्र में जाकर कार्यवाही किया । इस कार्यवाही से क्षेत्र में हडक़ंप सा मचा हुआ है ।
क्या कहते हैं खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले
वही इस संबंध में खनिज निरीक्षक ने हमें बताया कि रायगढ़ कलेक्टर सर के निर्देश और हमारे उपसंचालक सर के निर्देश पर हमने आज अलग-अलग क्षेत्र पर कार्यवाही की है , जिसमें अवैध रूप से चल रहे पांच लाइम स्टोन की गाडिय़ां , एक गाड़ी कोयला , तीन गाड़ी मुरुम और एक जेसीबी मशीन को जप्त किया है । सभी को अलग-अलग थाना में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है । हमारी कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी जो भी अवैध उत्खनन व परिवहन करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
पांच गाड़ी लाइम स्टोन, एक गाड़ी कोयला, तीन गाड़ी मुरूम और एक जेसीबी मशीन को किया गया जब्त
रायगढ़ खनिज उपसंचालक राजेश माल्वे के निर्देश पर खनिज निरीक्षक आशीष ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
