सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में लगातार हो रही बारिश और महानदी सहित अन्य नदी नालों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलेक्टरडॉ संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने सरिया क्षेत्र के महानदी किनारे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। वहां नदी किनारे के क्षेत्र के लोगों के लिए अस्थाई राहत कैंप में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं तथा दवाईयों का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले में बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा तत्काल प्रभाव से कदम उठाने एवं आवश्यक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी जल भराव, जल निकासी तथा नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायत के सीएमओ को कलेक्टर ने मुख्यालय में रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी को बरसात में मकान क्षति, फसल और पशुधन क्षति होने की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट कर आरबीसी 6 (4) के तहत आर्थिक सहयोग प्रदान के लिए प्रतिवेदन बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी राजस्व अमलों और पुलिस की टीम को निर्देश दिए हैं कि जहां नदी नाले के ऊपर से पानी जा रहा है, वहां पर बेरीकैटिंग कर वहां आवश्यक बल लगाया जाए तथा बाढ़ की स्थिति ज्यादा होने पर राहत व्यवस्था और अस्थाई कैंप की तैयारी करें। साथ ही जिला बाढ़ राहत कंट्रोल रूम में अपडेट जानकारी दें ताकि संबंधित अधिकारियों को राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए जा सके।
दुर्घटना जन्य स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और अलर्ट रहने के लिए मुनादी के निर्देश
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी एसडीएम, तहसीलदार व महिला बाल विकास अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि आंगनबाड़ी जाने के रास्ते में भी कोई नदी, नाला या जल भराव की स्थिति हो तो ग्रामवार चिन्हांकन कर ऐसे स्थान में चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।
कलेक्टर ने कहा- जर्जर स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को न बिठायें
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले के जर्जर स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नहीं बिठाना है। यदि अतिरिक्त कक्ष ना हो तो सामुदायिक भवन या ग्राम पंचायत के भवन में बैठाया जाए।
कलेक्टर-एसपी ने महानदी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
राहत कार्यों का लिया जायजा, सभी अधिकारी कर्मचारी को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश
