सालर। छग राज्य विघुत मण्डल के सालर मे 33/11 उपकेन्द्र मे भारी अव्यवस्था देखने को मिल जायेगा और ये अव्यवस्था एक दिन भारी भी पड़ सकती है। उपकेन्द्र मे सालर, कनकबीरा फीडर का लाईन यहा से निकला है व दो बडा ट्रांसफार्मर से सालर व कनकबीरा फीडर का लाईन सप्लाई होता है।मगर उपकेन्द्र के अन्दर सफाई न होने के कारण भारी मात्रा मे घास-फूस उगे है।जिससे शार्ट सर्किट हो सकता है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।उपकेन्द्र मे बार बार ट्रिपिंग होना व चिन्गारी के साथ आग का गिरना कभी भी भारी अनहोनी घटना घट सकती है, मगर विभाग के अधिकारी कर्मचारी को कोई मतलब नही है। इस उपकेन्द्र का रख रखाव करने वाले ठेकेदार को भी अव्यवस्था से कुछ मतलब नही है।