खरसिया। जवाहर कॉलोनी निवासी रामअवतार तथा माता यांता पटेल के सुपुत्र दिव्यांशु पटेल ने महज 23 वर्ष में एमबीबीएस की डीग्री प्राप्त कर ली है। माया नगरी मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत दिव्यांशु पटेल ने 250 स्टूडेंट्स की प्रतिस्पर्धा में अंडर 20 रैंक हासिल करते हुए यह डिग्री प्राप्त की है। बता दें कि दिव्यांशु ने प्राथमिक शिक्षा सेंट जान स्कूल से प्राप्त की। पश्चात 12वीं तक सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्ययन किया, जहां वे वाइस प्रेसिडेंट भी बने। वहीं अब मुंबई स्थित ग्रांट मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत हैं, जहां उन्होंने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अंडर 20 रैंक हासिल कर एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है।
दिव्यांशु 23 वर्ष में बने एमबीबीएस, अंडर 20 रैंक किया हासिल

By
lochan Gupta
