खरसिया। नगर के प्रसिद्ध श्री श्याम बिहारी मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
इस संबंध में श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल और अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा महोत्सव श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के साथ संध्या सात बजे से मध्यरात्रि तक बाबा श्याम का गुण गान करते हुए मनाया गया जिसके मुख्य जजमान ठाकुरदिया खरसिया निवासी मांगेराम अजय कुमार शर्मा रहे। जजमान श्रीमती मीना पवन अग्रवाल संस्कार ऑटो के सहयोग से श्री श्याम पाठ के प्रत्येक अध्याय एवं बाबा श्याम के विशेष प्रसंग पर आए हुए भक्तों को लकी ड्रा के माध्यम से 11 भक्तों को बाबा का खजाना प्रदान किया गया। जजमान बाबा के बंदे के सहयोग से बाबा श्याम का शरद पूर्णिमा स्वरूप बाबा का विशेष फूलों से बाबा का मनोहारी अलौकिक श्रृंगार किया गया। छोटेलाल घनश्याम लाल (लोहा वाले) द्वारा पूरी सब्जी प्रसाद एव रामस्वरूप नवल कुमार शाह द्वारा अमृत रूपी खीर प्रसाद वितरण भक्तों में किया गया।
पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग छाया विधायक महेश साहू ने बाबा के दरबार में पहुंचकर बाबा का लिया आशीर्वाद शरद पूर्णिमा महोत्सव श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग और छाया विधायक महेश साहू तथा पार्षदों ने श्री श्याम बिहारी मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली की बाबा श्याम से प्रार्थना करी। इस अवसर पर श्याम बिहारी मंदिर में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही।
शरद पूर्णिमा महोत्सव पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का हुआ आयोजन
बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के साथ अमृत के खीर और पूरी सब्जी का लगा भंडारा
