सारंगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का सारंगढ़ आगमन हुआ वें हेलीकॉप्टर से सारंगढ़ भ्रमण के दौरान मुड़ा तालाब को देखें और अपने उद्बोधन में डॉ रमन सिंह ने कहा कि – इतना बड़ा तालाब तो रायपुर का बूढ़ा तालाब भी नहीं है इसके जिर्णोद्धार , गहरीकरण पिचिंग ,सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना निहायत जरूरी है । पूर्व नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने ने डॉ. रमन सिंह से मांग की कि – मुड़ा तालाब का जिर्णोध्दार, गहरीकरण अति आवश्यक है और यह कार्य अमित के ही कार्यकाल में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वीकृत किया गया था । सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे बैठी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई । समय की सैलाब में मुड़ा तालाब जिर्णोद्धार कार्य का नपा के द्वारा निविदा मंगाया गया , जिसमें 6 निविदा दाताओं के द्वारा निविदा भरा गया था । जिसमें 3.96 प्रतिशत एसओआर दर से अधिक में ठेकेदार मनोज केडिया को यह कार्य प्राप्त हुआ । एसओआर का विवरण पीडब्ल्यूडी रोड़ 1 जनवरी 2015 पर आधारित है। यह कार्य 2 करोड़ 65 लाख 33 हजार का है । यह कार्य द्रुत गति से चल रहा है, जिसका निरीक्षण वार्ड पार्षद अमित तिवारी, नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे, उपअभियंता उत्तम कुमार कंवर के द्वारा किया जा रहा है।
मुड़ा तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर जब नपा अधिकारी पांडे जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि – यह कार्य 2 करोड़ 65 लाख 33 हजार का है जिसमें पिंचिंग कार्य 1 करोड़ 30 लाख, चैन इन फेसिंग 75 लाख , फुटपाथ निर्माण 13 लाख 64 हजार, लाइटिंग 18 लाख 50 हजार के साथ ही साथ अन्य कार्य सम्मिलित है । कार्य की अवधि अक्टूबर 2024 हैं अर्थात कार्यादेश जारी दिनांक से 12 माह तक निर्माण किया जाना है लेकिन विधानसभा चुनाव, लोक सभा चुनाव अधिसूचना जारी होने के कारण कार्य गति नहीं पकड़ पा रही है वैसे पिंचिंग का कार्य 90त्न हो चुका है , बाउंड्री दीवाल निर्माण जोरों पर चल रहा है । राज्य प्रवर्तित योजना वर्ष 2021-22 अंतर्गत मुड़ा तालाब जिर्णोद्धार गहरीकरण पिचिंग सौंदर्यीकरण करने का आदेश अक्टूबर 23 में दिया गया था । जो निर्माण कार्य निर्धारित गति से हो रहा है ।सीएमओ पांडे ने बताया कि – कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है । उप अभियंता कंवर ने कहा कि – कार्य को समय में पूरा करवाने और क्वालिटी पूर्ण कार्य करवाने के लिए मेरे स्वयं के देखरेख में कार्य निर्माण जारी है।
वार्ड पार्षद अमित तिवारी ने कहा कि – उक्त निर्माण कार्य सारंगढ़ नगर वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी । जल की समस्या से नगर वासी पूर्ण तरह से मुक्त हो जाएंगे । जेठ की तपती दोपहरी में भी सारंगढ़ में पानी की कमी नहीं होगी, इस कार्य के पूरे होने के साथ ही साथ पानी का लेवल नीचे नहीं जा पाएगा। यह कार्य शहर और शहर वासियों के लिए अति महत्वपूर्ण और उपयोगी है , जो 2024 में पूर्ण होने की संभावना है । इस विषय पर जब नगर के प्रथम नागरिक नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि – यह मेरे कार्यकाल का महत्वपूर्ण कार्य है, इस कार्य के पूर्ण होने के साथ ही साथ नगरवासी जल की समस्या से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे ।शहर की तालाबें ग्रीष्म ऋतु में भी लबालब भरा हुआ दिखाई देगा ।
पानी लेवल हमेशा बना रहेगा । वास्तव में यह कार्य मेरे कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियां में गिनी जाएगी। उक्त कार्य का निरीक्षण करने में स्वयं सप्ताह में एक बार जाती हूं । यह कार्य वास्तव में शहर को जीवन देने वाली जीवनदायनी बनकर आएगी।
मुड़ा तालाब जिर्णोद्धार गहरीकरण पिंचिंग व सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर
