सारंगढ़। जिला के संवेदन शील कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला खाद्य अधिकारी चंद्र कांत ध्रुव को आचार संहिता लागू होने से पूर्व 12 मार्च तक सभी उपभोक्ताओं को नया राशन कार्ड जारी करने आदेशित कियें है। उक्त विषय में जिला खाद्य अधिकारी चंद्र कांत ध्रुव से चर्चा करने पर उन्होंने जानकारी दियें है कि- विकास खंड सारंगढ़ , बरमकेला, बिलाईगढ़ में कुल राशन कार्ड 215200 है। जिसमें नगरी निकाय सारंगढ़ सरिया, बरमकेला, भटगांव बिलाईगढ़ में अभी तक ईकेवाईसी 5 लाख 7 हजार 675 लोगों का ईकेवाईसी हो चुका है, वही 116814 शेष सदस्यों का ईकेवाईसी होना बचा हुआ है,81त्न से अधिक सदस्यों का ईकेवाईसी किया जा चुका है। राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम आरंभ है व 12 मार्च तक राशन कार्ड उपभोक्ताओं के हाथ पहुंच जाएंगे । चित्रकांत ने बताया कि-नवीनीकरण राशन कार्ड जिसमें सारंगढ़ प्राथमिकता कार्ड 5287, निराश्रित कार्ड 37, अंत्योदय कार्ड 2630, निशक्तजन कार्ड 4, एपीएल कार्ड 245, कुल कार्ड 8203 है । बरमकेला ब्लॉक में प्राथमिकता कार्ड 3447, निराश्रित कार्ड 19, अंत्योदय कार्ड 1250, एपीएल कार्ड 454, कुल कार्ड 5170 बिलाईगढ़ ब्लॉक में प्राथमिकता कार्ड 5068, निराश्रित कार्ड 45, अंतोदय कार्ड 1003,निशक्तजन कार्ड 7, एपीएल कार्ड 383, कुल कार्ड 6506 जारी किया गया है । सभी ब्लाक में कुल 19879 कार्ड जारी हुए हैं।
नए राशन कार्ड 12 मार्च तक वितरित हो : साहू जी

By
lochan Gupta
