सालर। रात 9 बजे भीम खोलिहा गांव के आसपास हाथी आने की खबर पाकर वन विभाग ने पूरे सालर, कनकबीरा क्षेत्र के 50 गांवों मे विघुत सप्लाई को बन्द करवा दिये , जिससे पूरे क्षेत्र वासी रात जागरण करने को मजबूर थे। ऐसा पहली बार नही हुआ है बल्कि जब भी हाथी मूवमेंट का पता चलता है। वनविभाग द्वारा पूरे सालर कनकबीरा क्षेत्र में ब्लैक आउट कर लोगो को परेशानी मे डाल देते है । लोगों को रात काटना भी मुश्किल हो जाता हैं क्योंकि पूरे क्षेत्र में अभी रबी की फसल बडे पैमाने पर लगी हुई है जिसके कारण इस क्षेत्र में मच्छरो की भरमार है जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का बढऩा भी स्वभाविक है। लोगो के मन में प्रश्न यह भी है की हाथी की दस्तक का थोडा भी पता चलता है तो वन विभाग से सूचना पर विघुत मण्डल के कर्मचारियो के द्वारा पूरे क्षेत्रों का विद्युत सप्लाई को बन्द कर दिया जाता है जबकि – ऐसा नही होना जिस क्षेत्र में मूवमेंट का पता चला है वही विघुत आपूर्ति सप्लाई को बन्द करना चाहिए ।हाथी का अभ्यारण्य मे दस्तक की खबर पाते ही वन विभाग विधुत विभाग पूरे क्षेत्र का विद्युत बन्द कर अपनी जिम्मेदारी से इति श्री कर लेते है। विद्युत मण्डल,वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने निवास स्थान सारंगढ की ओर रवाना हो जाते है सुबह ही विघुत आपूर्ति चालू होती है। समस्या को जानते हुए भी यहा के जनप्रतिनिधि व नेतागण भी मौन बैठे हुए है।