सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए 183 करोड़ रूपए से बुनियादी अधोसंरचना के 336 निर्माण कार्य जैसे भवन, स्कूल, सडक़, पेयजल, जल जीवन मिशन आदि के 64 लोकार्पण, 194 भूमिपूजन, 55 शिलान्यास किया गया। कलेक्टोरेट सारंगढ़ में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर ने छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन किया। सभाकक्ष में अतिथि श्री राय और श्रीमती मनहर ने मुख्यमंत्री को सारंगढ़ के लिए हमेशा सहयोग करने, जिले के अधोसंरचना कार्यों को स्वीकृत करने और शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू, जिला पंचायत रायगढ़ के सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगरपालिका परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष मंजू मालाकार सहित सूरज तिवारी, गोल्डी नायक, सरिता गोपाल, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे।