सारंगढ़ बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 7 मार्च को सुबह 11 बजे से लगभग 165 जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह जिला मुख्यालय सारंगढ़ के खेल भांठा मैदान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम अतिथि विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान, जिला चिकित्सा अधि. डॉ एफआर निराला, नपाध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, एसडीएम आईएएस वासु जैन, जनपद उपाध्यक्ष नेताम जी, पार्षद सरिता गोपाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोल्डी नायक के साथ अन्य अधिकारी और नेताओं की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ।
कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि – मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से वर वधु के जोड़े को 50 हजार रू, पुरस्कार दिया जाता है। जिस में पुरस्कार राशि और सामग्री शामिल है। साहू जी ने कहा कि – महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सशक्तिकरण मोदी की गारंटी है। भारत की नारी शक्ति विकसित भारत की शक्ति स्तंभ है ।भारत की नारी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसके तहत जन धन योजना के तहत स्वच्छता समूह की महिलाओं ने खाते खुलवाए हैं। इसके साथ ही इन सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से मदद उपलब्ध कराई गई है। आज महिला स्व सहायता नहीं राष्ट्र सहायता समूह है ।जो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन दिया जा रहा है , जिसमें बिना गारंटी के ऋण लेकर अपना व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं । छग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना भी महिलाओं के हित के लिए प्रारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना का शुभारंभ ठीक 11 बजे हुआ, जहां सैकड़ों बाराती बाजे गाजे के साथ गढ़ चौक से आतिश बाजी करते हुए निकले नोडल विभाग महिला बाल विकास के साथ जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुख और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए । एक वेदी पर चार वर वधू आहुतियां दे रहे थे । मंच पर विराजित पंडित जी के द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया जा रहा था , जिन्हें उपस्थित वर और वधू उनके निर्देश के अनु रूप कार्य कर रहे थे । वर वधू उनके परिवार एवं बारातियों की भोजन की व्यवस्था भी सरकारी रहा । वर वधु को ?21 हजार का चेक व 29 हजार रुपया की सामग्री दिया गया। इस विवाह के लिए वर वधु की जोड़ी और उनके परिवार को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही । मंच संचालन श्रीमती प्रियंका गोस्वामी कर रहीं थीं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 165 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे
