धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़।विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जोगड़ा में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी वी बाखला ,जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र चौधरी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ रविशंकर सारथी के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जोगड़ा में शकुंतला राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोगड़ा के द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। न्यौता भोजन में सरपंच महोदया द्वारा भोजन के साथ साथ फल और बूंदी का लड्डू परोसा गया। इसके लिए शालेय परिवार ने उन्हें धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्त्ता बालाराम राठिया, एस आर सिदार संकुल प्राचार्य ,जमुना प्रसाद राठिया उपसरपंच, भागिरथी राठिया, दीवान सिंह, मधुवन राठिया , रविंद्र दास, कमला बाई ,जोगेन्दर राठिया ,शांति बाई, महिला समूह के सदस्य गांव के जनप्रतिनिधि और सभी शिक्षकगण उपस्थिति रहे।
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जोगड़ा में न्यौता भोजन का आयोजन

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
