धरमजयगढ़। वन्य प्राणी जल एवं भोजन की तलाश में अक्सर आबादी वाले इलाके में पहुंच जाते हैं। जो कई बार उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें भटककर गांव की ओर पहुंचा एक नर चीतल कंटीले फेंसिंग तारों में उलझकर घायल हो गया। गंभीर रूप से आहत इस चीतल का वन विभाग द्वारा तत्काल उपचार शुरू कराया गया लेकिन इस दौरान वन्य जीव की मृत्यु हो गई। जिसके बाद विभाग द्वारा मृत शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब आठ बजे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के हाटी के विद्युत सब स्टेशन के घेराव के लिए लगे हुए कंटीले तारों में एक चीतल फंस गया। बताया जा रहा है कि चीतल प्रजाति का यह प्राणी कुत्तों से बचने के प्रयास में तारों के बीच उलझकर घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इस मामले की सूचना दी। जिसके बाद घायल चीतल का इलाज़ शुरू किया गया। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार किए जाने के दौरान चीतल की मौत हो गई।
जंगल से भटककर एक नर चीतल हाटी के विद्युत सब स्टेशन में लगे फेंसिंग तार में उलझ कर घायल हो गया। चीतल के जबड़े में काफ़ी चोटें आईं थीं। विभाग द्वारा तत्काल उसका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया। इस दौरान घायल जीव की मृत्यु हो गई। इस प्रजाति के प्राणी काफ़ी संवेदनशील होते हैं।
एम एस मर्सकोले- रेंजर, छाल रेंज
कंटीले तार में उलझकर घायल चीतल की मौत
छाल रेंज के हाटी इलाके की घटना
