रायगढ़. रविवार सुबह धरमजयगढ़ के जंंगल में एक युवक की संदिग्ध लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर निवासी देवनाथ सिदार पिता आलेखराम सिदार (30 वर्ष) विगत दिनों घर से बोलकर निकला था कि वह धमतरी काम करने के लिए जा रहा है। ऐसे में रविवार की सुबह धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पास झुलनबर जंगल में ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल किया तो उसके जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान होने के बाद घटना की सूचना उसके परिजनेां को दिया और उसके आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। वहीं पुलिस को अशंका है कि उक्त मृतक शराब के नशे में होने के कारण अचेत पड़ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी, हालंाकि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जंगल में युवक की मिली संदिग्ध लाश
