रायगढ़. अवैध रूप से बिक रहे शराब पर रोक लगाने के लिए इन दिनों पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, ऐसे में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लिटर महुआ महुआ शराब तथा दो बोतल अंगे्रजी शराब सहित 33 पाव देशी व अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी की शाम चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेगड़ा का एक युवक जंगल में नदी किनारे अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखा है। जिससे पुलिस टीम छोटे रेगड़ा जंगल के नदी किनारे घेराबंदी करते हुए वहां मौजूद आरोपी विजय मिंज पिता धनसाय मिंज (40 वर्ष) निवासी छोटे रेगड़ा को पकडकऱ पूछताछ किया तो उसके कब्जे से जरेकीन में भरे 60 लीटर महुआ शराब पाया गया, जिससे चक्रधरनगर पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
वहीं दूसरी घटना में बीती रात शहर पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर उर्दना की ओर पैदल जा रहा है। जिससे पुलिस टीम ने उर्दना मोड के पास बोरी लेकर जा रहे व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम भोजराम ठाकुर पिता दर्शन ठाकुर (45 वर्ष) निवासी ग्राम नवाडीह थाना बागबहरा जिला महासमुंद तथा वर्तमान पता दिलबाग ढाबा के पास उर्दना का रहने वाला बताया। जिससे बोरी की जांच करने पर उसके कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब, 14 पाव अंग्रेजी शराब, 02 बॉटल अंग्रेजी शराब कुल कीमत रु.4800 का शराब बरामद हुआ। जिससे पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
जंगल में शराब बेच रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
