रायगढ़। धर्म जागरण समन्वय के तहत निकाली गई चुनरी यात्रा में महापौर जीवर्धन चौहान शामिल हुए। जीवर्धन ने कहा
पिछले 3 साल से लगातार जारी माता की चुनरी यात्रा में शामिल निकलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यात्रा चांदमारी स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर देवी माँ बूढ़ी माई मंदिर पहुंची जहां श्रद्धापूर्वक चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान सभापति डिग्रीलाल साहू, दिनेश षडंगी सहित भाजपा पार्षद, मोहल्लेवासियों व सैकड़ों मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
माता की चुनरी यात्रा में शामिल हुए महापौर जीवर्धन चौहान
