पखांजुर। मोर मितान कांकेर पुलिस के तहत बांदे साप्ताहिक बाजार में बांदे पुलिस के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान और यातयात नियमों के बारे में बाजार चौक में आम लोगो को जानकारी दी गई, इस दौरान आम जनताओं ने बड़ी उत्सुकता से जानकारी लेते दिखाई दी। यातायात नियम जैसे गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहने,एवं स्पीड लिमिट के भीतर ड्राइव करें, वाहन से आगे सुरक्षित दुरी रखें,शारब पी कर गाड़ी न चलाएं. वाहन धीमे चलाएं अपना कीमती जीवन बचांए.वाहन चलाते समय मोबाईल पर ध्यान न दे एवं मोबाईल का इस्तेमाल न करे,बाच्चो को सडक़ पर खेलने ना दे,हमेशा हेलमेट का उपयोग करे।
साईबर जागरूकता के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई
इस दौरान साईबर जागरूकता के बारे में भी लोगो बारीकी से जानकारी बांदे पुलिस के द्वारा दी गई जैसे-बैंक फ्रॉड,एटी.एम. फ्रॉड,ऑनलाईन फ्रॉड, हैकिंग एवं प्रलोभन देकर धोखाधाड़ी करना,फर्जी स्कीम,फेसबुक क्राइम,व्हाट्स अप क्राइम, फर्जी इस्टाग्राम, लॉटरी, टीक टॉक, गेमिंग, ओएलएक्स, इंटरनेट क्राइम, फेक आईडी, अनेको जानकारी दी गई।इस दौरान बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम, ए एस आई बंजारे,एस डी कुंजाम, फक़़ीर सिंह,पूनम साहू, असोनि कुंजाम,जागीर शोरी।
बांदे पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान
यातायात नियमों के बारे में लोगो को दी जानकारी



