पखांजुर। दरअसल नए स्कूल भवन की माँग और जर्जर भवन को लेकर पी.व्ही 91 चितरंजन नगर के ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि लामबन्द होकर दैनिक नवीन कदम समाचार पत्र में प्रकाशित किया था, खबर को दैनिक नवीन कदम समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था,खबर प्रकाशित किये जाने के विभाग हरकत में आई जिसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी और उनके टीम चितरंजन नगर स्कूल में पहुँचे। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी देव कुमार शील ने ग्रामीणों के साथ प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया,निरीक्षण में छत से पानी टपकने और उसे रोकने के लिए फिलहाल छत में डेमपुरुप को स्कूली शिक्षाको और जन सहयोग के माध्यम से लगाने को कहा,जिससे वर्तमान स्थिति में सुधार हो सके और बच्चे कक्षाओं में बैठ सकें,एवं बाकी बची जो भी छोटी बड़ी काम है वह स्टिमेन्ट के माध्यम से शाशन को भेजने की बात कही,वही स्कूल में बच्चो के बैठने की बेंच के लिए त्वरित कार्यवाही कर स्कूल में पहुचने की बात कही,साथ ही स्कूल में नल की कमी को लेकर पी एस सी विभाग को तत्काल लेटर भेजकर त्वरित कार्यवाही की माँग करेंगे जिससे यह बोर खनन भी जल्द से जल्द हो जाये, निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने कक्षा छटवीं, सातवी के स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम सम्बन्धी प्रश्न पूँछे जाने पर सभी छात्रों ने एक एक प्रश्न का सही एवं सटीक उत्तर दिए,इस दौरान अधिकारी ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई शानदार हो रहा है, हमने एक पाठ के बारे में बच्चो से जानकारी ली तो बच्चो ने सभी प्रश्न का शानदार जवाब दिया जिससे मैं मन्त्रमुग्ध हो गया। चितरंजन के स्कूल में निरीक्षण आने के पहले बेलगाल स्कुलो का जायजा लेते हुए विवेकनागर हायर सेकंडरी स्कूल के प्रार्थना में शामिल हुए तत्पश्चात गोंदलदण्ड प्राथमिक शाला होते हुए चितरंजन नगर पी,व्ही 91स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे।