रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण रायगढ़ क्लब संस्थापक समाजसेवी रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में समयानुसार अनेक जनहित के कार्यों को नवआयाम देकर समाज के लोगों का हित करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं। विगत 5 दिसंबर को क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट परिचय देते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोसमपाली को उनकी जरुरतों का ख्याल रखते हुए तीन सिलिंग पंखे का उपहार दिया। जिससे स्कूल प्रबंधन के सभी स्टॉफ सदस्यगण अत्यंत ही हर्षित हुए।
सेवा प्रमुख ध्येय
सचिव नयन अग्रवाल ने कहा कि क्लब का प्रमुख ध्येय ही समाज के जरुरतमंद लोगों की हर संभव सेवा सहयोग करना। स्कूल प्रबंधन ने हमारे रोटरी क्लब से तीन पंखे की मांग की थी उनकी नितांत आवश्यकता को तरजीह देते हुए क्लब सदस्यों ने तीन पंखे का उपहार दिया। वहीं अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने कहा कि हम क्लब के सभी सदस्यगण पूरे मनोयोग से यथासंभव सहयोग करने में कभी पीछे नहीं रहते। सेवा सहयोग कर हमें भी आत्मिक खुशी होती है।
इनका रहा योगदान
उपहार कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमपाली को तीन पंखे की सौगात
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल



