खरसिया। जनसेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब इंटरनैशनल खरसिया जो कि समय और मौसम के अनुसार आम आदमी जरूरतमंदों स्कूलों और आश्रमों में अपनी मदद पहुंचाने का कार्य करती है लायंस क्लब संस्था के सौजन्य से आज लायंस क्लब खरसिया के ऊर्जावान अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल के नेतृत्व में अनुसूचित जाति कन्या आश्रम परसकोल में ठंड के मौसम को देखते हुए देवी स्वरूपा नन्ही नन्ही कन्याओं को गर्म वस्त्र हूडिश का वितरण किया गया हूडिस से सर और कान भी ढके रहते हैं जिससे बच्चियों को पूर्ण रूप से सर्दी के मौसम में राहत मिलेगी। हूडिस पहनकर बच्चियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया आश्रम की शिक्षिकाओं और प्रभारी ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि किसी की मदद करना विशेष रूप से नन्ही और मासूम कन्याओं उपहार देना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। लायंस क्लब के आप सभी सदस्य भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का अवसर प्रदान किया है हमें आशा है कि आप इसी तरह से दीन दुखियों की सेवा करते हुए आमजनों की मदद करते रहेंगे। आप सभी का बहुत बहुत आभार धन्यवाद। गर्म वस्त्र वितरण के शुभ अवसर पर लायंस क्लब के ऊर्जावान अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी आश्रम को किसी भी प्रकार की कोई सहायता और जरूरत होगी तो उसे हम अवश्य पूर्ण करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में राम नारायण सन्टी सोनी, अनिल अग्रवाल बरतूंगा, सत्येंद्र गवेल, सुंदरमल चांदवानी, विनय कबुलपुरिया अनुसूचित जाति कन्या आश्रम और स्कूल परसकोल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।



