रायगढ़। जिले में विगत चार-पांच दिनों से नमी आने के कारण हल्की बदल के चलते ठंड काफी कम हो गया था, लेकिन अब मौसम साफ होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावटा आनी शुरू हो गई, जिसके चलते अब रात 12 बजते ही शहर का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिसके चलते अब कडकड़़ाती ठंड का अहसास होने लगा है। हालंकि अभी तीन-चार दिनों तक एक से दो डिग्री तक और गिरावट आने की संभावना बन रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत दनों से बंगाल की खाड़ी में दित्वा तूफान आने के कारण जिले में लगातार नमी का आगमन हो रहा था, जिसके चलते ठंड बहुत कम हो गया था, लेकिन अब इसका असर खत्म होते ही ठंडी हवा का आगमन शुरू हो गया है, जिसके चलते जहां दिन में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह रहा है तो वहीं शाम होते ही गिरावट का दौर शुरू हो जाता है, इससे रात 12 बजते तक पारा 10 डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिसके चलते अब लोग सुबह में उठने से कतराने लगे हैं। क्योंकि इस साल अन्य सालों की अपेक्षा ज्यादा ठंड का अहसास होने लगा है। इससे अब सुबह के समय मार्निंग वॉक पर भी लोग विलंब से जा रहे ैहै। वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से जिले के कुछ पठार क्षेत्रों में हलकी शीतलहर चलने की भी बात कही जा रही है, वहीं जिले के पठार क्षेत्रों में ठंड लगातार बढऩे के कारण शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में रहते हुए अलावा का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही अभी अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की बात कही जा रही है, इससे न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है, जिसके चलते अब लोगों के सेहत पर भी असर हो सकता है, जिससे बच्चों व बुजुर्गो व्यक्तियों को ठंड से बचने की जरूरत है।
रात होते ही जलने लगे अलाव
उल्लेखनीय है कि अब जिले में ठंड पूरी तरह से शुरू हो गई है, साथ ही अब शादी का मौसम भी होने के कारण लोगों का आना जाना शुरू हो गया है, इससे दिन-रात बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोग बसों के इंतजार के लिए घंटों बैठे रहते हैं, इस दौरान ठंड से बचने के लिए इनको अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रात होते ही अलाव जलना शुरू हो गया है। जिसके सहारे लोग समय काटते नजर आ रहे हैं।
गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री
अब लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण ठंड काफी बढ़ गया है, जिसके चते गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। हालांकि विगत माहभर से शहर के चौक-चौराहों पर गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है, जिससे इन दिनों दिनभर दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। हालांकि ठंड बढऩे के साथ कपड़ों के रेट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं व्यवसायियों की मानें तो विगत दो-तीन साल से ठंड कम होने के कारण बिक्री बहुत कम थी, लेकिन इस साल शुरूआत से ही लगातार ठंड बढ़ रही है, जिसके चलते अच्छी-खासी बिक्री हो रही है। जिसको देखते हुए लगातार नए-नए वेरायटी के स्वेटर व जैकेट के साथ ब्लैंकेट भी मंगाए जा रहे हैं, जो लोगों को खुब पसंद आ रहा है। ऐसे में अन्य सालों की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं।



