खरसिया। भले ही विपक्ष जिन्हें गालियों से नवाजता हो, परंतु राष्ट्रपुत्र को जन्म देने वाली माता सामान्य जननी नहीं होती। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जननी स्वर्गीय पूज्य पूज्य माताश्री हीराबेन मोदी की पावन स्मृति में छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के गांव खम्हार में दिव्य श्रीशिव महापुराण की कथा का भव्य आयोजन 9 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान खम्हार के हाई स्कूल मैदान के बगल में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें अकोला महाराष्ट्र के निवासी अंतरराष्ट्रीय बालकथा व्यास कृष्णा दुबे जी के श्रीमुख से श्रीशिव भक्ति की पावन गंगा बहेगी। श्रीशिव महापुराण कथा का यह दिव्य आयोजन कुनकुनी के गौटिया मनु राठिया एवं पदमा राठिया द्वारा करवाया जा रहा है। 9 जनवरी को मांगलिक कलशयात्रा निकलेगी, वहीं 10 जनवरी से श्रीशिव भक्ति की पावन गंगा बहेगी।



