खरसिया। इसे कर्तव्यनिष्ठा कहें या फिर काम करने का जज्बा कि खरसिया मुख्य एसआईआर प्रक्रिया एसडीएम खरसिया प्रवीण तिवारी और सहायक एसआईआर प्रक्रिया अधिकारी काजल अग्रवाल स्वयं उन मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर फॉर्म जमा करने की अपील कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक फार्म जमा नहीं किए हैं। यही वजह है कि खरसिया में तकरीबन दो लाख मतदाता होने के बावजूद यहां एसआईआर प्रक्रिया के तहत 95.5त्न से अधिक कार्य शनिवार तक पूर्ण कर लिया गया है।
जिले के खरसिया विकासखंड में अन्य विकासखंडों से अधिक मतदाताओं के होने के बावजूद सर्वाधिक एसआईआर फॉर्म जमा हुए हैं। हालांकि लैलूंगा विकासखंड में सर्वाधिक बताया जा रहा है, परंतु कारण यह है कि वहां मतदाता काफी कम हैं। यह बीएलओ की सार्थक मेहनत एवं एसआईआर प्रक्रिया के अधिकारियों की सफल मॉनिटरिंग का ही परिणाम है। उल्लेखनीय होगा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा तथा कांग्रेस नेता राम शर्मा भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं।
खरसिया में एसआईआर प्रक्रिया के तहत 95.5 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फार्म हुए जमा
एसडीएम और तहसीलदार घर-घर जाकर छूटे हुए मतदाताओं को जोडऩे कर रहे अपील



