खरसिया। आज के समय में जहां लोग धीरे धीरे समाज और लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं खोते जा रहे हैं और सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के फोटो वीडियो बनाने में मशहूर होते हैं। ऐसे में एक वरिष्ठ पत्रकार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आम लोगों को भी जागरूक किया। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय जांजगीर के चांपा रोड स्थित अटल चौक के पास बुधवार को हुए एक सडक़ हादसे में घायल आठ माह की गर्भवती महिला को खरसिया के मूल निवासी समाज सेवक वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया और मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। उनकी इस पहल से एक नहीं, बल्कि दो जिंदगियां बचाई जा सकीं। दुर्घटना दो बाइकों की आपस में भिड़ंत से हुई थी, जिसमें बाइक सवार आठ माह से गर्भवती महिला सडक़ पर गंभीर रूप से घायलावस्था में तड़प रही थी। नवरात्रि पर्व के चलते मार्ग व्यस्त होने के बावजूद लोग तमाशबीन बने रहे। अफसोस की बात यह है कि मदद करने के बजाय लोग फोटो खींचने और वीडियो बनाने में मशगूल थे। इसी दौरान मार्केट जा रहे वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए घायल महिला को तत्काल अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। शर्मा की इस नेक पहल से न केवल महिला की जान बच गई, बल्कि उनके गर्भ में पल रहा आठ माह का बच्चा भी सुरक्षित है।
राहवीर योजना के लिए रिकमेंड होगा गोपाल का नाम
सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा ‘राहवीर योजना’ चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए का इनाम दिया जाता है। पत्रकार गोपाल शर्मा की इस बहादुरी और तत्परता के लिए उनका नाम ‘राहगीर योजना’ के तहत रिकमेंड किया जाएगा।
घायल की मदद करें, घबराएं नहीं
गोपाल शर्मा की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनका कहना है कि लोगों को दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मदद के लिए आगे आना चाहिए और किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि सरकार ऐसे मददगारों को सुरक्षा और प्रोत्साहन देती है। इससे लोग बिना घबराए घायल की मदद करने आगे आ सकते हैं।
क्या है राहवीर योजना?
यह योजना मोटर वाहन दुर्घटना के बाद तत्काल सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों को सम्मानित करती है, ताकि दुर्घटना के ‘स्वर्णिम समय’ के भीतर घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करते हैं। यह योजना न केवल सहायता प्रदान करने वालों को प्रोत्साहित करती है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं और सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है।
घायलों की करें मदद – एसपी
सडक़ दुर्घटना में घायल गर्भवती महिला को गोपाल शर्मा द्वारा समय पर अस्पताल पहुंचने का काम किया गया, जो सराहनीय है। उनका नाम राहवीर योजना के लिए रिकमेंड किया जाएगा।
विजय कुमार पाण्डेय एसपी, जांजगीर चांपा
सडक़ दुर्घटना में घायल गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
पत्रकार गोपाल शर्मा की पहल से बची दो जिंदगी एसपी विजय पांडे ने की सराहना



