घरघोड़ा। जनपद पंचायत सभागार भवन में आज सौहार्द और उत्साह के माहौल में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने गीत के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। तत्पश्चात सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को एकाग्रता से सुना। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का जो संदेश दिया है, उस पर हम सबको अमल करने की आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनने और देश को सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि एक राष्ट्र और एक विचारधारा हैं। वे भारत के कोने-कोने में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम बन रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित और सशक्त महसूस करता है मोदी जी एक सुरक्षा-घेरा हैं।
सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मात्र एक शब्द नहीं, बल्कि यह पूरे देश को एक सूत्र में बांधने वाला पवित्र गीत है। अंग्रेज़ों के शासनकाल में इस गीत ने लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना जगाई थी। आज भी यह गीत एकता, सम्मान और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ में जो विचार रखे गए हैं, वे हर नागरिक को प्रेरणा देते हैं। देश आज सुरक्षित हाथों में है मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास और गौरव की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती कौशल्या साय और सांसद राधेश्याम राठिया के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, जनपद अध्यक्ष सहनू पैंकरा, पार्षद श्रीमती कल्पना रितेश शर्मा, समयनाथ माझी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती कौशल्या साय और सांसद राधेश्याम राठिया के आगमन व मार्गदर्शन से जनपद पंचायत परिवार में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा, जनपद सीईओ विनय कुमार चौधरी, आर.ई.एस. एसडीओ कमलेश गुप्ता सहित जनपद एवं आर.ई.एस. के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पीएम मोदी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि एक राष्ट्र और एक धर्म : कौशल्या साय
जनपद पंचायत सभागार भवन में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और सांसद राधेश्याम राठिया ने सुनी प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’



