रायगढ़। जिले में यात्री बस की ठोकर से बाईक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल युवक को परिजनों ने रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहपुर निवासी लक्ष्मी पटेल ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 08 अक्टूबर की शाम 4 बजे वह अपने बेटे रोशनलाल पटेल के साथ बहिरकेला से अपने गांव जा रही थी। दोनों जब सलिहाभांठा फाटक के पास पहुंचे ही थे कि धरमजयगढ़ की तरफ से आ रही छाबड़ा बस क्रमांक सीजी 15 एबी 1311 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। पीडि़ता ने बताया कि इस दुर्घटना में उसके बेटे रोशनलाल पटेल के दायें पैर में बस चढ गया जिससे उसके पैर में बुरी तरह चोट आई है। साथ ही साथ उनकी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एएम 5635 भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बस की ठोकर घायल युवक को उपचार हेतु रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी गंभीर बताई जा रही है।
बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ 125 (ए) 281 के बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
यात्री बस की ठोकर से बाईक सवार युवक घायल
सलिहाभांठा गांव के पास हुई घटना
