रायगढ़। बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटे डूमरपाली, डीपापारा (उकारीपाली) मोड़ में बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक का नाम मोतीलाल पटेल पिता टेनूराम पटेल उम्र लगभग 18-19 वर्ष निवासी छोटे डूमरपाली (उकारीपाली) बताया जा रहा जा रहा है। फिलहाल, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।
तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे डूमरपाली गांव की घटना
