रायगढ़। अग्रोहा धाम रायगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा विशाल अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन आगामी 25 – 26 अक्टूबर को स्थानीय अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
सभी राज्य के अग्र प्रत्याशी ले रहे भाग
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस वृहद आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा निकटवर्ती राज्य, उडीसा, झारखंड व मध्यप्रदेश के सैकड़ों अविवाहित योग्य प्रत्याशी एवं उनके अभिवावकगण शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
अग्रबंधुओं के लिए विशेष व्यवस्था
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अग्र बंधुओं के लिए आवास भोजन की व्यवस्था 500/की शुल्क के साथ उपलब्ध रहेगी साथ ही स्थानीय प्रत्याशी के लिए प्रवेश शुल्क नि:शुल्क रहेगा।
सहभागिता का निवेदन
अग्रोहा धाम के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा ने सभी अग्र बंधुओं को इस समाज की महती आवश्यकता एवं नए रिश्तों के एक अच्छे अवसर के लिए सभी अभिभावक विवाह योग्य युवक – युवतियों को अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है।
क्षेत्र का किया गया दौरा
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सूरजपुर, अंबिकापुर, बतौली, पत्थलगाँव, लैलूंगा, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती, खरसिया, डभरा, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया सहित अनेक स्थानों में दौरा करके अग्र सभाओं से मुलाकात कर कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया है। वहीं दौरे में पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राजेश कोतरा, आशुतोष अग्रवाल चरक, प्रमोद अग्रवाल, कपिल मोदी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
आयोजन को दी जा रही भव्यता
कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि चूंकि रायगढ़ उडीसा बार्डर से लगा हुआ है और शहर होने के कारण काफी विवाह योग्य युवक – युवती इस सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर सभी पंजीकृत अभिभावकों को प्रवेश के साथ मंच व्यवस्था, आवास की सुविधा संस्था द्वारा कराई जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए 9826183600 में अग्र बंधु संपर्क कर सकते हैं। वहीं इस वृहद आयोजन को सफल बनाने में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजसेवी राधेश्याम लेंध्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, अग्रोहा धाम के अध्यक्ष सुशील मित्तल, राकेश अग्रवाल, दीपक डोरा, पवन अग्रवाल, अनिल गर्ग, कैलाश गर्ग, मनोज अग्रवाल (टिल्लू) सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर लोगों में दिखा अपार उत्साह
अग्र समाज की बेटियाँ स्वयं आ रही परिचय हेतु
