रायगढ़. चार दिन के अंदर दूसरी बार शहर में लगे ट्रांसफार्मर में आगजनी की घटना सामने आई है। जिसके चलते आसपास के लोग घंटों गर्मी व उसम से हलाकान रहे, इसके बाद भी लोग उसी जगह में कचरा को डंप कर रहे हैं। ऐसे में अगर यही स्थिति रही तो आए दिन बिजली विभाग को जहां लाखों का नुकसान होगा तो दूसरी तरफ आमजन को भी परेशान होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे लालटंकी चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ऐसे में कुछ ही देर बाद जब लाइट बंद हो गई तो आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और जब तक इसकी सूचना बिजली विभाग व फायर बिग्रेड को देते तब तक आग भीषण रूप घारण कर लिया था, साथ ही आग की लपटे इतनी तेज थी कि हनुमान जी के मंदिर तक पहुंच गई थी, लेकिन यहां का दरवाजा लोहे के होने के कारण कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। साथ ही आग लगने के बाद आसपास के लोगों को यह भय सताने लगा था कि कहीं आग के चलते ट्रांसफार्मर फट न जाए, जिसके डर से लोग इधर-उधर भागने लगे थे। हालांकि कुछ ही देर बाद निगम की दमकल मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। साथ ही बिजली विभाग द्वारा लोगों की परेशानी को देखते हुए आसपास के ट्रांसफार्मरों से कनेक्शन कर रात करीब 3.30 बजे तक बिजली व्यवस्था बहाल कर दिया दिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बताया जा रहा है कि इन दिनों अधिक बिजली की अधिक लोड होने के कारण चिंगारी निकली थी, जो नीचे पड़े कचरे में आने से पहले उसमें आग लगी फिर केबल को पकड़ते हुए आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई।
पांच लाख का हुआ नुकसान
सप्ताहभर के अंदर में दूसरी बार ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना सामने आई है, ऐसे में जहां गद्दी चौक में एक साथ दो ट्रांसफार्मर चले थे, जिसमें करीब 22 लाख रुपए का नुकसान हुआ था, तो वहीं बीती रात लालटंकी चौक में आग लगने से बिजली विभाग को करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर आम इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में बिजली की बड़ी समस्या हो सकती है। ऐसे में अब आमजनों को जागरूक होना पड़ेगा, तभी इस आगजनी से छुटकरा मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर पहले रामनवमी व हनुमान जयंती को लेकर पूरा शहर बैनर व पोस्टर से पट गया था, लेकिन अब तेज हवा के चलते ज्यादातर झंडे टूटकर ट्रांसफार्मरों पर लटक गया है। ऐसे में गोपीटाकीज से गौरीशंकर मंदिर मार्ग में इलाहाबाद बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर में झंडे पूरी तरह से लपटा गया है। जिससे अगर यहां चिंगारी निकलती है तो आगजनी की बड़ी घटना हो सकती है।
निगम को करेंगे पत्राचार
इस संबंध में विद्युत विभाग के ईई आरके राव ने बताया कि उनके द्वारा ट्रांसफार्मरों का सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें कई जगह पाया गया है कि ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा जमा रहा है। इसके लिए अब निगम आयुक्त को पत्राचार किया जाएगा, ताकि ट्रांसफार्मर के नीचे से कचरे का लगातार उठाव हो, ताकि आगजनी की घटना होने से बच सके।