रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र की जोबी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल चौकी प्रभारी जोबी एएसआई लक्ष्मी राठौर ने ग्राम खम्हार में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार एएसआई लक्ष्मी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खडगांव निवासी भूषण सिदार और श्याम सुंदर डनसेना मिलकर भूषण सिदार के टिकरा में अवैध शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ पुलिस टीम ने ग्राम खडगांव पहुंचकर गवाहों को साथ लिया और बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी शराब से भरे जरीकैन लेकर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
मौके से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 1500 रुपये है, जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूषण सिदार पिता जगेश्वर सिदार (40 वर्ष) और श्याम सुंदर डनसेना पिता प्रेम सिंह डनसेना (34 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम खडगांव चौकी जोबी, थाना खरसिया के रूप में हुई है।
जोबी पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई
खम्हार में 15 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
