रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की रजत जयंती के मौके पर होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बने, इसलिए सभी तैयारियां समय पर और उच्च स्तर पर पूरी की जाएं। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नवा रायपुर आगमन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को पूर्णता और भव्यता के साथ तैयार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और समस्त विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में राज्योत्सव स्थल पर सेक्टरवार व्यवस्थाओं, बैठक क्षमता, सुरक्षा इंतजाम, परिक्रमा पथ, वीवीआईपी सेक्टर, पार्किंग और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और आवागमन मार्ग की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं और अब यह अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने इसे ‘रजत जयंती वर्ष’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हर महीने अलग थीम पर आयोजन किए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि गांव से लेकर शहर तक, और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ा जाए। राज्योत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से कलाकार, लोक-नर्तक, और हस्तशिल्पी शामिल होंगे।
तीन डोम बनेंगे, 60 एलईडी स्क्रीन लगेगी
नवा रायपुर में राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने 3 विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। मेले में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। लोगों के प्रवेश के लिए 2 द्वार होंगे, जिनमें से एक विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा। इस प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की जानकारी दिखाई जाएगी। मुख्य मंच के पास डिजिटल प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री आवास मॉडल भी रखा जाएगा। स्थल पर 40 हजार वाहनों के लिए पार्किंग, 300 शौचालय, 20-बेड हॉस्पिटल, आईसीयू 25 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था की गई है।
राज्योत्सव 2025: पीएम विजिट को लेकर तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर (छोटा)
मंत्रियों ने लगाई अफसरों की क्लास, सुरक्षा और भव्यता पर ध्यान देने के निर्देश
