रायगढ़। जिला में स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करने तथा बच्चों के गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी.राव के मार्गदर्शन में 14 अक्टूबर को विकास खंड स्तर पर सभी संकुल प्राचार्य संकुल शैक्षिक समन्वयकों की सामूहिक बैठक नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल की अध्यक्षता में एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारका पटेल एवं अनिल साहू तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) मनोज साहू की उपस्थिति में सेजस आदर्श नटवर स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित संकुल प्राचार्यों व संकुल समन्वयकों से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बिंदुवार जानकारी लेने के साथ-साथ आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने के लिए कार्ययोजना एवं प्रयासों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। विकास खण्ड स्तरीय बैठक में पाठ्य पुस्तकों के वितरण, विद्यार्थियों के गणेश वितरण, यू डाइस प्रोग्रेशन की जानकारी, छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति की ऑनलाइन एंट्री, बोर्ड परीक्षा एवं केंद्रीय की परीक्षा की तैयारी पर चर्चा पर परख परीक्षा की तैयारी, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति विनोबा एप एवं मॉनिटरिंग प्रतिवेदन सह निरीक्षण अवलोकन इत्यादि के विषय में चर्चा की गई इसी प्रकार शाला में अध्यापन की कार्य योजना अपार आईडी की स्थिति पर चर्चा, नवोदय विद्यालय परीक्षा की संकुल स्तर पर तैयारी, राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एन एम एम एस ई एवं एनटीएस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज) परीक्षा की जानकारी विकास खंड में इंस्पायर अवार्ड के लिए बच्चों को प्रेरित करने पियर लर्निंग तथा बच्चों के आंकलन स्तर निर्धारण विषय पर स्कूलवार जानकारी लेने के साथ-साथ एमडीएम (मध्यान्ह भोजन ) की चर्चा, किचन गार्डन निर्माण करने, उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा बालवाडिय़ों के संचालन स्कूलों में शाला विकास एवं प्रबंधन समितियां (एसएमडीसी) के गठन से लेकर समय सारणी निर्माण कर शिक्षकों के कार्यदायित्व का निर्धारण स्कूलों में दर्ज संख्या एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम शिक्षक दैनंदिनी पर भी चर्चा की गई। विद्यालयों की भौतिक स्थिति विगत वर्षों में आडिट पूर्णता जानकारी बच्चों के दक्षता विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता, एल्यूमिनी समूह का गठन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु कार्यदल का गठन कौशल विकास, ट्यूनिंग आफ स्कूल, स्थानीय मातृभाषा के पठन-पाठन गतिविधियां बाल कैबिनेट यूथ क्लब मिशन लाइव इको क्लब इत्यादि के गठन के बारे में दिशा निर्देश देने के साथ बच्चों के अभिव्यक्ति कौशल इतिहास लेखन बैकलेस डे शनिवार में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी, एक्टिव मैटरनिटी सक्रियता जैसे विषयों पर भी प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों से जानकारी लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों के गुणवत्ता विकास के साथ उनके दक्षताएवं कौशल में वृद्धि करना होना चाहिए बच्चों का सर्वांगीण विकास एक शिक्षक के लक्ष्य में शामिल हो तथा हम अपने विकासखंड एवं जिले को प्रदेश स्तर पर बेहतर स्थान दिलाते हुए रायगढ़ जिले को गौरवानिवत करने लायक परिणाम दें हम सब का यह प्रयास होना चाहिए इस अवसर पर संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड के विभिन्न संकुलों से संकुल सामान्वयक उपस्थित थे बैठक में प्राचार्यों द्वारा दिए गए सुझावों को भी आवश्यकतानुसार क्रियान्वित किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया बेहतर परिणाम और प्रस्तुति वाले संस्थाओं की सराहना के साथ कमजोर एवं असंतोषजनक परिणामके लिए सुधार के प्रयास पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक में बच्चों के गुणवत्ता सुधार पर की गई अहम चर्चा
नवपदस्थ वि.ख.शि.अ. संजय पटेल ने ली समीक्षा बैठक
