सारंगढ़। ग्राम मचगोढ़ा में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन के द्वारा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिसमे आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं पाए जाने के कारण तकनीकी सहायक एकता गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में लगे हुए खिडक़ी दरवाजे को निकालकर निर्धारित मापदंड के आधार पर नया खिडक़ी दरवाजा लगाने एव गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करने हेतु सरपंच सचिव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में जनपद सीईओ राधेश्याम नायक, एपीओ संजू पटेल एपीओ मनरेगा शशिकांत गुप्ता, श्चश युवराज पटेल, बीसी कमलेश खूंटे उपस्थित थे।