सारंगढ़। नगर के सीपीएम कॉलेज में रेड क्रॉस सोसायटी के बेनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के दरमियान जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ आर निराला, बीएमओ डॉ. सिदार, जिला परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीपीएम कॉलेज के डायरेक्टर किरण जायसवाल, नंदराम जायसवाल, अब्बास अली, भरत अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा रक्तदान किया गया । इससे पूर्व कलेक्टर श्री साहू जी का जांच किया गया जिस में कलेक्टर श्री साहू की बीपी 80 / 120 रहा, वही उनका वजन 68 किलो , साथ ही साथ जीरो पॉजिटिव रक्त रहा । कलेक्टर धर्मेश साहू जथा नाम तथा गुण को अभिव्यक्त करते हुए , नामानरूप कार्य कियेंं । जो धर्म की रक्षा करता है अर्थात जो मानवता में लीन रहता है वही धर्मेश है।