रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक्सिस बैंक की कियोस्क शाखा को निशाना बनाते हुए ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और 7 हजार रुपये का प्रिंटर चुरा लिया, जिससे कुल 27 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुंजलता साह ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी सहयोगी प्रियंका राठिया के साथ ग्राम झगरपुर में पिछले डेढ़ वर्ष से एक्सिस बैंक पत्थलगांव शाखा से संबद्ध कियोस्क शाखा संचालित कर रही थीं। कुंजलता के मुताबिक, चोरी की यह घटना 5 अक्टूबर की रात से 6 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के बीच हुई। जब वे शाखा पहुंचीं, तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और अंदर से नकदी व प्रिंटर गायब थे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कुंजलता साह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380 और 457 (चोरी और घर में घुसपैठ) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं, क्षेत्र के लोगों में इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एक्सिस बैंक की कियोस्क शाखा का टूटा ताला
चोरों ने 20 हजार नगद सहित प्रिंटर भी किया पार
