रायपुर। छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। भाजपा जश्न के साथ ही इसे गर्व और पहचान का उत्सव बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। पीएम मोदी इस बार राज्योत्सव में शामिल होंगे। जबकि समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में राज्योत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह यहां छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के नवनिर्मित भवन और आदिवासी संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। हाल ही में सीएम ने दिल्ली का दौरा किया था और प्रधानमंत्री को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया था। वहीं, समापन समारोह में उपराष्ट्रपति के आने की संभावना है। राज्योत्सव में कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। सीएम साय ने पीएम मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 25 साल पूरे होने पर कहा देश का सौभाग्य है कि देश को नरेंद्र मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिला है। सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ वह कार्य कर रहे हैं और विश्व में भारत का मान बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 24 में से 18 घंटे तक देश की सेवा का काम करते हैं।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, यह सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि इस दिन लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं। अब राज्य अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने 2025 को ‘रजत जयंती वर्ष’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। यह पूरा साल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों को समर्पित रहेगा। हर महीने एक अलग थीम के साथ कार्यक्रम होंगे, गांव से लेकर शहर तक, और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर छत्तीसगढ़ को उसकी जड़ों से फिर जोडऩे की कोशिश होगी।
राज्योत्सव के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने भव्य व विशाल नए विधानसभा भवन का लोकापर्ण भी करेंगे। साथ ही रायपुर को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर, कई विकास योजनाओं का तोहफा भी। पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर को नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भी सौंपेंगे। इसके अलावा वे सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, हर पहलू को भव्य और जनभागीदारी से भरपूर बनाने की कोशिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक
विधानसभा के नए भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प की झलक मिलेगी। यह राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए दर्शनीय भवन होगा। नए भवन में विंग-ए जहां विधानसभा सचिवालय लगेगा और विंग-सी जहां उप मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के ऑफिस होंगे। विधानसभा के सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय वाले विंग-बी में भी फर्नीचर और इंटीरियर का काम लगभग पूरा हो गया है।
52 एकड़ में बना भवन, 200 सदस्य बैठ सकेंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन का निर्माण 52 एकड़ में हुआ है। इसके सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय, तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। 700 कारों की पार्किंग क्षमता वाले परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सरोवरों का निर्माण भी जारी है।
छत्तीसगढ़ के रजत राज्योत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी
नई-विधानसभा भवन का करेंगे लोकापर्ण-सीएम विष्णुदेव साय, आखिरी दिन आएंगे उपराष्ट्रपति, लाखों परिवारों को मिलेगा पक्का घर, इस बार 5 दिन चलेगा महोत्सव
