रायगढ़। शनिवार को सुबह कसैया नाला के पास एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
इस संंबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बायपास सडक़ किनारे बंगाली ढाबा के पास कसैया नाला के ऊपर शनिवार को सुबह जब ग्रामीण उधर गए तो देखे कि एक युवक औधे मुंह गिरा पड़ा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच किया गया तो करीब 35-40 साल के युवक की करीब दो से तीन पहले मृत होना पाया गया और उसकी लाश भी खराब होने लगी थी, इससे पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में पुलिस ने शव को अस्पताल भेजते हुए मर्ग कायम कर पीएम कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है, किसी भारी वाहन का खलासी होगा और दिशा-मैदान के लिए गया होगा और मौत हो गई होगी। हालंाकि शार्ट पीएम में सामान्य मौत होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है।
कसैया नाला के पास युवक की मिली सड़ी-गली लाश
कसैया नाला के पास युवक की मिली सड़ी-गली लाश
